इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा अगस्त के अंत में होने के है आसार

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में विधि और अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा अगस्त के अंत में आयोजित की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा के लिए एजेंसी का चयन होना है और इसके लिए इविवि प्रशासन टेंडर निकालेगा। सोमवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें टेंडर और प्रवेश परीक्षा के बजट को लेकर निर्णय लिया जाना है। स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की जिम्मेदारी इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को गई है। एनटीए ने स्पष्ट नहीं किया है कि प्रवेश परीक्षा कब आयोजित की जएगी। ऐसे में इविवि प्रशासन ने स्नातक एवं परास्नातक को छोड़कर प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षा अपने स्तर से कराने का निर्णय लिया है, ताकि नया सत्र समय से शुरू किया जाए सके। जिन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होनी है, उनमें बीएएलएलबी, एलएलबी, बीएड, एमएड, एमपीएड, एमटेक (अर्थ एंड सिस्टम साइंस), एमबीए, एमबीएआरडी, बीएफए, एमएफए, बीपीए, एमपीए और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के सभी पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा एजेंसी के माध्यम से कराई जानी है। इसके लिए सोमवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से किया जाएगा और यह प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम 21 दिनों का समय लगेगा। एजेंसी का चयन होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए भी न्यूनतम 21 दिनों का वक्त दिए जाने का प्रावधान है। अमूमन अभ्यर्थियों को एक का वक्त दिया जाएगा है। ऐसे में एजेंसी चयन एवं आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने में डेढ़ माह का वक्त लगेगा और इसके बाद प्रवेश परीक्षा कराई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *