प्रदेश में दो माह में शुरू हो जाएंगे पांच हजार सब हेल्थ सेंटर: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पांच हजार नए सब हेल्थ सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए दो माह के अंदर क र्मचारियों की नियुक्ति व अन्य सुविधाएं पूरी कर ली जाएं। मुख्यमंत्री बुधवार को टीम 9 की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में 18 हजार सब हेल्थ सेंटर हैं। इसे बढ़ाकर 30 हजार करना है। पहले चरण में पांच हजार नए सेंटर शुरू किए जाएंगे। इनके शुरू होने से गांव-गांव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। यहां टीकाकरण, ब्लड प्रेशर, शुगर जांचने और परिवार नियोजन की जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी की रंगाई-पुताई का काम चल रहा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। इन केंद्रों पर उपकरणों की मरम्मत आदि का काम भी पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। कोविड गाइड लाइन का पालन कराया जाए। बाहर से आने वालों की जांच वरीयता के आधार पर की जाए। विशेषज्ञों के अनुसार इस वैरिएंट के संक्रमण की तीव्रता वायरस के अन्य स्वरूपों से अधिक है। इसके दृष्टिगत अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं। उनके नेतृत्व में राजस्व विभाग ने वरासत अभियान का सफल क्रियान्वयन किया। प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सराहनीय कार्य किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *