SI Recruitment: अगर आप बिहार में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. बिहार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं प्रबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 फरवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें.
शैक्षणिक योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. ध्यान दें कि फाइनल ईयर के छात्र आवेदन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.
आयु-सीमा
जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए एज लिमिट 20 से 37 साल और महिलाओं के लिए 20 से 40 साल तय की गई है. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. वहीं रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी.
जानिए पूरा प्रोसेस
BPSSC SI भर्ती 2026 में चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी. इसके बाद मेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी और अंत में फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा पास करने वालों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक स्पर्धाओं में पास होना भी जरूरी होगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें.
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें.
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें:-दिनभर की थकान और कमजोरी को ऐसे करें दूर, आपकी शरीर दिखने लगेगी फिट एंड फाईन