Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कटहल नाला को मूल स्वरुप में लाने तथा उसके सुंदरीकरण के कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंत्री ने कार्य का शुभारंभ कराया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा यह कटहल नाला जो अभी तक गंदगी का पर्याय बना था वो कुछ दिनों में ही बलिया का सबसे खूबसूरत स्थान होगा।
करीब 17 किमी लम्बा कटहल नाला उत्तर में सुरहा ताल व दक्षिण में गंगा नदी से जुड़ा हुआ है जिसके कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें करीब साढ़े तीन किमी हिस्सा शहर यानि नगर पालिका क्षेत्र में आता है जिसे पहले फेज में जूहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम किश्त के तौर पर 18 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया जिसमें नाला के दोनों तरफ पाथवे का निर्माण, पार्क, झूला व ओपेन जिम आदि का कार्य किया जाएगा। कहा नाला के दोनों तरफ मौजूद अवैध कब्जा को हटवाने का काम तहसील प्रशासन को सौंपा गया है। करीब 17-18 किमी लम्बे इस कटहल नाला से उत्तर दिशा के डेढ़ दर्जन गांवों की भी जलनिकासी होती है जिसे पूरी तरह रोकने का निर्देश दिया है।
बड़ी बात है कि कटहल नाला तीन माह उत्तर तो नौ माह दक्षिण में बहता है। यह कटहल नाला काफी प्राचीन है जिससे इस्को भव्य रूप देकर बलियावासियों के लिए गौरव का स्थान बनाया जाएगा। कहा इसी नाले से गंगा का पानी सुरहा ताल में जाता है। इसमें बाढ़ कम होते ही यह नाला दक्षिण की तरफ बहने लगता है। इसके किनारे पर किनारे पर ग्रीन पार्क, लाइटिंग व बेंच आदि लगाए जाएंगे जो शहर के लोगों को सुकून देंगे। ‘रिवर फ्रंट’ के रूप में विकसित होने के बाद यह नाला शहर के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन जायेगा। करीब 18.07 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मूर्त रुप देने का काम भी शुरु हो चुका है। कहा कि परमंदापुर पुल से रामपुर महावल बैराज तक लगभग दो किमी लंबाई में कटहल नाला का विकास और सुंदरीकरण कराया जाएगा। आयोजन में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, बीआरओ त्रिभुवन, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व मंत्री नारद राय, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अनिल पांडेय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय आदि मौजूद रहे।