बलिया। बलिया-छपरा रेलखंड पर दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस मंगलवार रात दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। अराजकतत्वों ने बलिया जिले में बकुल्हा और सुरेमनपुर स्टेशन के बीच इब्राहिमाबाद गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर चार फीट लंबी लोहे की पटरी रख दी थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन गाड़ी रुकते-रुकते पटरी से टकरा गई। इससे इंजन में खराबी आ गई। लगभग दो घंटे तक गाड़ी रुकी रही। छपरा से दूसरा इंजन मंगाकर गाड़ी को रवाना किया गया। 05160 डाउन स्पेशल सारनाथ एक्सप्रेस लगभग साढ़े नौ बज रात को सुरेमनपुर से छपरा के लिए रवाना हुई। सुरेमनपुर स्टेशन से करीब चार किमी पूरब दिशा में इब्राहिमाबाद गांव के सामने जटहवा बाबा के स्थान के पास रेलवे पटरी पर अराजकतत्वों ने चार फीट लंबी टूटी रेल की पटरी रख दी थी। चालक को आभास हो गया कि पटरी पर कुछ रखा हुआ है। चालक ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन रुकते-रुकते लोहे की पटरी से टकरा गई और इंजन में खराबी आ गई। इसकी सूचना चालक ने सुरेमनपुर व बकुलहा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टरों को दी। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने इसकी सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम के निर्देश पर छपरा से दूसरा रेल इंजन आया।