वाराणसी। स्मार्ट सिटी से शहर के चार पार्कों को 4.45 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण और निर्माण कराया जा रहा है। अब तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इन पार्कों में आकर्षक लाइटिंग के लिए फव्वारे, बेंच, योगा और घास की व्यवस्था कराई जा रही है। टहलने वालों के लिए पाथवे होगा। बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे। व्यायाम के लिए भी उपकरण होंगे। गिरी नगर, टैगोर टाउन, बेनियाबाग और टाउनहाल में सुंदरीकरण और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बेनियाबाग और टाउनहाल में पार्किंग का काम चल रहा है। नगर निगम के पास कुल 160 पार्क हैं। पहले चरण में स्मार्ट सिटी में चयनित चार पार्कों को सुंदर बनाया जाएगा। वहीं कुल पार्कों में से कुछ को पहले ही नगर निगम ने विकसित किया है। बाकी पार्कों को चरणबद्ध तरीके से सुंदर बनाने का काम होगा। इसकी मॉनिटरिंग कमिश्नर दीपक अग्रवाल के स्तर से की जा रही है। स्मार्ट सिटी से पार्कों को बेहतर बनाने का काम चल रहा है। ज्यादातर काम पूरा हो गया है। इसके बेहतर परिणाम मिलने पर अन्य पार्कों को भी इसी थीम पर विकसित करने की योजना है।