लखनऊ। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में छात्रा व प्रधानाध्यापिका के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता कर देश में जिले का नाम रोशन करने पर खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी में एक जुलाई को जिले के सदर शिक्षा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय धुसाह प्रथम के कक्षा पांच छात्रा सुहानी साहू व प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह के शामिल होने पर सम्मानित किया गया है। बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए डॉ. रामचंद्र ने छात्रा को बैग व प्रधानाध्यापिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि छात्रा व प्रधानाध्यापिका ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शामिल होकर पूरे देश में बलरामपुर जिले का नाम रोशन किया है। पूरे देश में सिर्फ बलरामपुर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। छात्रा ने प्रधानमंत्री से वार्ता करके अपने साहस का परिचय दिया है। प्रधानाध्यापिका ने डिजिटल इंडिया की उपयोगिता व दीक्षा एप का प्रयोग करने के बारे में जिसे तरह से प्रधानमंत्री के समक्ष का बेबाकी से अपना पक्ष रखा है वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानाध्यापिका ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है। 5.55 मिनट के सीधा संवाद में प्रधानमंत्री ने प्रधानाध्यापिका से अन्य कई सवाल किए जिनका जवाब उन्होंने बेहतर ढंग से दिया है। वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, डीसी निरंकार पांडेय, फिरोज अहमद, एनके सिंह, मोहित देव त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव व आशुतोष मिश्र आदि ने छात्रा व प्रधानाध्यापिका के साहस की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर जिले के नाम रोशन किया है।