वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में ड्राप आउट (स्कूल छोड़ने वाले) बच्चों विशेषकर बालिकाओं को चिह्नित कर अधिकाधिक नामांकन कराने पर बेसिक शिक्षा विभाग का जोर है। इसके लिए शासन स्तर से कार्ययोजना तैयार कर सभी जिलों के बीएसए को भेजा गया है। इसके तहत प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में शिक्षक कक्षावार उन छात्राओं की सूची तैयार करेंगे, जिन्होंने किसी कारण से पढ़ाई छोड़ दी है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि परियोजना निदेशालय की ओर से ड्राप आउट बालिकाओं की कक्षा वार सूची तैयार करने को कहा गया है। इसे तैयार करते समय छात्राओं के नाम के साथ उनके स्कूल छोड़ने का कारण भी बताना होगा। प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को ड्राप आउट छात्राओं से संपर्क करने के साथ प्रेरित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। इन छात्राओं के नामांकन के लिए शिक्षकों को छात्राओं के अभिभावकों से मिलने के साथ उनके घर का भ्रमण करना होगा।