लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए 10 जुलाई से अलॉट किए जाएंगे छात्रावास

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रस्तावित यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाओं के लिए 10 जुलाई से छात्रों को छात्रावास अलॉट किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि हॉस्टल सिर्फ परीक्षा के लिए अलॉट होंगे। परीक्षा समाप़्त होने के दो दिन बाद उन्हें छात्रावास खाली करना होगा। चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व छात्रावास अलॉटमेंट करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि जिनकी परीक्षा 16 जुलाई से प्रस्तावित है वे 10 जुलाई से छात्रावास अलाटमेंट करा सकते हैं और जिनकी परीक्षा 01 अगस्त से प्रस्तावित है वे 20 जुलाई से छात्रावास प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा है कि उनको कोरोना गाइडलाइन का पालन न सिर्फ छात्रावास बल्कि छात्रावास के बाहर भी वीकेंड कर्फ्यू व लॉकडाउन अवधि का कड़ाई से पालन करना होगा। विद्यार्थियों को खुद का फेस मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। किसी भी तरह की बीमारी होने पर प्रोवोस्ट को तुरंत सूचित करना होगा। प्रो. पांडेय ने यह भी कहा है कि विद्यार्थी प्रोवोस्ट की अनुमति से छात्रावास से बाहर जाएंगे और हर हाल में शाम 7 बजे से पहले छात्रावास लौटना होगा। बता दें कि परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थी हाल में छात्रावास अलाटमेंट की मांग कर रहे थे। क्योंकि काफी संख्या में विद्यार्थी अन्य जिलों से आते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की फाइनल सेमेस्टर/ईयर की परीक्षाएं भी 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने 12 जुलाई से विद्यार्थियों को छात्रावास अलॉटमेंट करने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त चीफ प्रोवोस्ट डॉ. विपिन कुमार पांडेय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बीपीओ प्रथम वर्ष, बीकॉम एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व अन्य कोर्सों की परीक्षाएं 15 जुलाई से प्रस्तावित हैं। ऐसे में महिला व पुरुष छात्रावास में रहने वाले दिव्यांग विद्यार्थी अपनी परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले छात्रावास के लिए संपर्क करें। विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन छात्रावास खाली करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *