एसटीएफ ने शाइन सिटी का आईटी हेड को किया गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ ने प्रयागराज से शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम के करीबी और शाइन ग्रुप के आईटी हेड सुनील कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में एसटीएफ और अमेठी के गौरीगंज थाने की पुलिस ने रविवार शाम प्रयागराज के नवाबगंज में दबिश देकर सुनील जायसवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पासपोर्ट व एक इंटरनेशनल एयर टिकट बरामद किया है। एसटीएफ की इसी टीम ने 29 जून को विभूतिखंड इलाके से बृजमोहन सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद सुनील जायसवाल का नाम सामने आया। पुलिस ने रविवार को सुनील की तलाश में प्रयागराज में दबिश दी। पूछताछ में सामने आया है कि राशिद नसीम द्वारा सुनील के जरिये स्काई ओशियन डॉट लाइन, स्काई ओशियान क्वाइन डॉट लाइव नाम से वेबसाइट व सॉफ्टवेयर बनवाकर दुबई से भारत में ठगी की जा रही थी। करीब छह महीने में इस कंपनी ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक, स्काई ओशियन डॉट लाइन, स्काई ओशियन क्वाइन डॉट लाइव नाम से वेबसाइट व सॉफ्टवेयर बनाकर ठगी की गई। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो चार लोग पकड़े गये। इसी बीच ऑनलाइन सर्च करने की कोशिश की गई तो कंपनी के नाम व डिटेल गायब मिले। पूछताछ में सामने आया कि यह सारा काम प्रयागराज में रहने वाला सुनील गुप्ता करता है। उसने ही दोनों कंपनियों की पूरी डिटेल गूगल सर्च इंजन से डिलीट कर दी थी। सुनील ने पूछताछ में बताया कि 2018 से नेडकैब टेक्नोलॉजी प्रयागराज में वेबसाइट व सॉफ्टवेयर डिजाइनर है। अक्तूबर 2020 में राशिद नसीम, अंकित सिंह व बृजमोहन कुमार सिंह द्वारा स्काई ओशियन डॉट लाइन, स्काई ओशियान क्वाइन डॉट लाइव का प्रोजेक्ट दिया गया था। प्रोजेक्ट का संचालन भी वही कर रहा था। मार्च में दुबई यात्रा में उसे भी शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *