गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम, इंजीनियरिंग की 12 शाखाओं में एमटेक और अनिवासी भारतीय व कश्मीरी विस्थापित पाल्यों के लिए बीटेक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सोमवार को पोर्टल का बटन दबाकर इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश, काउंसलिंग प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश, काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पोर्टल तैयार किया है। कुलपति ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमएमएमयूटी के बीटेक पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की सभी सीटों पर राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की जेईई मेन परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। बीटेक (द्वितीय वर्ष) लैटरल एंट्री, बीफार्मा, बीबीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी (गणित, भौतिकी, रसायन) और एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश एनटीए की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी की मेरिट के आधार पर लिया जाएगा। विश्वविद्यालय इस वर्ष केवल पीएचडी पाठ्यक्रम (रेगुलर एवं अंशकालिक) में प्रवेश के लिए अपने स्तर से परीक्षा आयोजित करेगा। इस मौके पर प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह, सदस्य प्रो. पीके सिंह और रोहित कुमार तिवारी तथा विश्वविद्यालय संपर्क अधिकारी डॉ. अभिजित मिश्र मौजूद रहे।