आगरा। आगरा में इनर रिंग रोड के पास 612 हेक्टेयर में ग्रेटर आगरा को बसाने का प्रस्ताव पास कर चुका आगरा विकास प्राधिकरण इसके लिए कंसलटेंट की सुविधाएं लेगा। सोमवार को एडीए उपाध्यक्ष ने नया शहर बसाने के लिए अधिकारियों के साथ इनर रिंग रोड के पास प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। सोमवार शाम को रायपुर, रहनकलां के पास जमीन देखने पहुंचे एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि 612 हेक्टेयर में प्रस्तावित ग्रेटर आगरा के लिए एडीए को 500 करोड़ रुपये ऋण चाहिए। प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। आगे की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है। एत्मादपुर मदरा के पास लैंड पूलिंग स्कीम के तहत भविष्य की योजना पर मंथन किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान और बिल्डर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं। एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि भविष्य के शहर के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा। मेडिसिटी के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से वार्ता हो चुकी है। दोबारा जल्द बैठक होगी, जिसमें सुझाव लिए जाएंगे और भूखंडों की बिक्री के लिए योजना पर चर्चा होगी।