गोरखपुर। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड-2020 की घोषणा कर दी है। इसमें गोरखपुर को टू-स्टार रेटिंग मिली है। वाराणसी, लखनऊ, आगरा को थ्री स्टार रेटिंग हासिल हुई है। यह अवॉर्ड स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की छठी वर्षगांठ पूरा होने पर घोषित किया गया है। आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 11 सितंबर 2020 को जलवायु स्मार्ट शहरों के आकलन प्रारूप सीएससीएएफ-2.0 का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य शहरों को निवेश समेत अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के दौरान सामने आने वाली जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए स्पष्ट खाका उपलब्ध कराना है। वहीं अब इन शहरों की रैंकिंग जारी की गई है। चार स्टार रेटिंग वाले शहरों को सबसे बेहतर और एक स्टार रेटिंग वालों को सबसे खराब की श्रेणी में रखा गया है। उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर को फोर-स्टार रेटिंग हासिल नहीं हुई है। थ्री स्टार रेटिंग हासिल करने वाले शहरों में यूपी के चार शहर हैं। टू-स्टार रेटिंग हासिल करने वाले यूपी के सात शहरों में गोरखपुर, अलीगढ़, बरेली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर शामिल हैं।