आगरा। आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में छात्र-छात्राएं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा के साथ डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, संस्थान में मानव संसाधन प्रबंधन (एमएचआरएम) में भी परास्नातक की डिग्री दी जाती है। संस्थान के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मानव संसाधन प्रबंधन की डिग्री प्राप्त करने वाले कॉलेज के छात्र वर्तमान में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी उपक्रमों में अच्छे वेतनमान पर कार्यरत हैं। वहीं, संस्थान आपदा प्रबंधन में एक वर्षीय डिप्लोमा और दो वर्ष की परास्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को भी रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सरकार प्रत्येक जिले में नियुक्ति करने जा रही है, इसके लिए विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। संस्थान में एक वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) संचालित किया जा रहा है। डॉ. मनोज कुमार सिंह के मुताबिक कंपनी एक्ट 2013 में हुए परिवर्तन के अनुसार प्रत्येक कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए अपने लाभ में से कुछ अंश खर्च करना अनिवार्य है। इसके लिए प्रत्येक कंपनी इस विभाग की स्थापना कर रही हैं। इसमें रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।