चित्रकूट। मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय मंत्रिमंडल में वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री बनाए जाने पर बुंदेली सेना ने खुशी जताई है। बताया कि जिले में औद्योगिक विकास की पहल की जाएगी। ताकि उद्योग की स्थापना हो। बेरोजगारों को रोजगार मिले और उन्हें महानगरों की ओर पलायन न करना पड़े। बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को जिले की भौगोलिक परिस्थितियों की बखूबी जानकारी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया है। प्राथमिकता के तहत जिले में औद्योगिक विकास हो इसके लिए पहल की जाएगी। यदि एक भी बड़ी औद्योगिक इकाई जिले में खुल गई तो हजारों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगें। जब जिले में ही रोजगार होगा तो यहां के मेहनतकश युवा प्रतिभा का कमाल दिखाएंगे और जिले में खुशहाली आएगी।