कानपुर। सरकारी योजनाओं को जिला प्रशासन की ओर से लगातार धरातल पर उतारा जा रहा है। सीडीओ के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यही कारण है कि विकास कार्यों में जिले को प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। डीएम ने सीडीओ व उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की ओर से शुक्रवार को विकास कार्यों के मामले में रैंकिंग तय की गई। इसमें जिले का नाम पांचवें स्थान पर है। लखनऊ पहले, हमीरपुर दूसरे, गाजियाबाद तीसरे, भदोही चौथे स्थान पर हैं। सीडीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि डीएम जेपी सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। यही कारण है कि जिले को 190 में से 124 अंक मिले। बताया कि प्रशासन का उद्देश्य है कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। साथ ही अंतिम पंक्ति के लोगों तक उसका लाभ पहुंचे। जिले का नाम टॉप पांच में नाम शामिल होने पर डीएम ने सीडीओ सहित उनकी टीम को बधाई दी है।