आगरा। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी आज से शुरू हो रही है। सुबह नौ से 12 बजे तक मरीज देखे जाएंगे। सुबह नौ से 11 बजे तक काउंटर पर पर्चे बनाए जाएंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण 13 अप्रैल से सामान्य ओपीडी बंद चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने ने बताया कि सर्जरी, मेडिसिन, त्वचा, नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, ईएनटी रोग समेत सभी विभागों की ओपीडी चलेगी। कैंसर रोग विभाग की ओपीडी पहले से ही लगातार चल रही है। अभी तीन घंटे तक ही मरीज देखे जाएंगे। एक-एक करके मरीजों को भेजा जाएगा। गंभीर हाल और चलने-फिरने में लाचार मरीजों के साथ ही तीमारदार अंदर जा सकेगा।