लखनऊ। तेजस एक्सप्रेस फिर से पटरी पर लौटने जा रही है। सात अगस्त से आईआरसीटीसी ट्रेन को चलाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आईआरसीटीसी के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। तेजस हफ्ते में चार दिन चलाई जाएगी। अब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है तो आईआरसीटीसी फिर से तेजस को चलाने की तैयारी कर रहा है। सात अगस्त से तेजस एक्सप्रेस (82501/02) लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच दौड़नी लगेगी। हफ्ते में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार को चलाई जाएगी। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर नई दिल्ली दोपहर 12.25 बजे पहुंचती है। वापसी में नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस दोपहर 3.40 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचती है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद तेजस भी सात से शुरू की जाएगी।