लखनऊ। यात्रियों की सुविधा पर रेलवे प्रशासन सोमवार से काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल के बीच गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से हर सोमवार को तथा कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। ट्रेन काठगोदाम से शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जंक्शन सुबह 3.05 बजे पहुंचेगी, यहां से चलकर कानपुर सेंट्रल 4.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में कानपुर सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन सुबह 8.05 बजे और काठगोदाम दोपहर 2.40 बजे पहुंचेगी।