वाराणसी। वाराणसी में उमस और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। बारिश के फिलहाल आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मौसम ने करवट ली थी, जिससे आसमान में बादल छा गए थे। लेकिन अब फिर से उमस बढ़ने लगी है। रविवार की शाम हवा चलने और बादल छाने से लोगों को उमस से राहत मिली थी। सोमवार की सुबह फिर उमस के साथ हुई। काशीवासी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन अभी कहीं भी बारिश नजर नहीं आ रही है। तापमान बढ़ने से लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री रहने की संभावना है।