मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ पर लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की सुबह खड़े ट्रक में पीछे से एक बाइक टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक किशोर समेत दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हलिया के ड्रमंडगंज निवासी बाइक सवार युवराज(16) पुत्र हीरालाल, राकेश सिंह(50) पुत्र निश्चल सिंह निवासी आईटीआई कॉलोनी नैनी (प्रयागराज) व किशनलाल केसरवानी(28) पुत्र जीवन दास निवासी देवघर ड्रमंडगंज थाना हलिया बाइक से घर जा रहे थे। भैंसोड़ बलाय पहाड़ पर लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास बाइक खड़े ट्रक के पिछले भाग में जा टकरा गई। इससे युवराज व राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। किशनलाल केसरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।