मैनपुरी। जिले में सोमवार से दस्तक अभियान शुरू हो गया है। यह 25 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बीमार लोगों की जानकारी लेंगी। साथ ही संचारी रोगों से बचाव के बारे में भी बताया जाएगा। सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत आशा बहुएं घर-घर बुखार, खांसी-जुकाम, क्षयरोग, कुपोषित बच्चे और फाइलेरिया से पीड़ितों का डाटा इकट्ठा करेंगे।संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। घरों के पास पानी न एकत्रित होने देने और गंदगी से बचाव की सलाह देंगी। वहीं यदि घर में कोई व्यक्ति बीमार है तो उसकी जानकारी भी आशा बहुंए क्षेत्रीय सीएचसी और पीएचसी पर देंगी। सोमवार को पहले दिन कई क्षेत्रों में दस्तक अभियान के तहत आशा बहुओं को लोगों को जागरूक करते हुए देखा गया। 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगी।