नंदीघोष रथ पर विराजमान होकर दर्शन देने चले भगवान जगन्नाथ

प्रयागराज। कोरोना प्रोटोकाल के कारण अबकी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव श्रद्धा, लेकिन सादगीपूर्वक मनाया गया। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की ओर से अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता की देखरेख में सत्ती चौरा स्थित विद्या गौरी वाटिका परिसर के भगवान जगन्नाथ मंदिर में दिव्य एवं भव्य रूप में प्रतीकात्मक रथयात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं बहन सुभद्राका पूजन-अर्चन करके उन्हें नंदीघोष रथ पर विराजमान कराया गया। बतौर मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पूर्व पार्षद विजय वैश्य और इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने महाआरती उतारकर और समिति पदाधिकारियों ने शंखवादन करके रथ को रवाना किया। समिति के बैनर, ध्वज पताका संग गणेश जी की अगुवाई में निकली यात्रा में भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ ने भक्तों को ऑनलाइन दर्शन दिए। घंटा, घड़ियाल बजाते,नाचते झूमते गाते हुए भक्तों ने रथ खींचा। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने महा आरती उतारी। परंपरा के अनुसार समिति के 31 सदस्यों ने मंदिर परिसर के भीतर ही रथयात्रा को चारों दिशाओं में घुमाया। राजेश केसरवानी ने संयोजन और जयराम गुप्ता ने संचालन किया। यात्रा में कृष्ण भगवान केसरवानी, गगन दास गुप्ता, त्रिलोकी केसरवानी, उमा गुप्ता, शैलेंद्र साहू शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *