लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों की शंकाओं को दूर करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय हेल्पलाइन चला रहा है। इस पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए कोविड टीकाकरण को लेकर सवाल पूछे हैं।
उन्होंने जानना चाहा है कि क्या परीक्षा के लिए टीकाकारण करवाना जरूरी है। क्या परीक्षा केंद्र पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से अभ्यर्थी टीकाकरण जरूर करवाएं। पर, दाखिला परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा केंद्र पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के मद्देनजर लखनऊ विवि ने अपनी तीन दिन की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इस बाबत अन्य विश्वविद्यालयों को शासन का स्पष्ट निर्देश है कि 30 जुलाई को कोई अन्य परीक्षा नहीं आयोजित करेंगे। इसे मद्देनजर अन्य विवि भी अपनी परीक्षा तिथियों को संशोधित कर रहे हैं।