लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सम सेमेस्टर 2020-21 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि एक बार फिर 16 जुलाई तक बढ़ा दी है। हालांकि इस बार विद्यार्थियों को 5000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कुछ संस्थानों द्वारा यूजी-पीजी के रेगुलर व कैरी ओवर परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी। जिसे 5000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि यदि किसी छात्र की कैरी ओवर विषय की फीस नहीं जमा हो पा रही है तो ऐसे छात्र भी अपनी फीस 16 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।