शाकाहारी-सदाचारी रहकर अभ्यास करने से खुल जाती है दिव्य दृष्टि: पंकज जी महाराज

Ghazipur: ‘‘आपस में सब प्रेम बढ़ाओ। खिलकत को खुशहाल बनाओ।। मत पियो शराब खराब बड़ी, दोनों जग नाशनहारी है।।, हाथ जोड़कर विनय हमारी। हो जायें सब शाकाहारी।।, कुछ समय भगवान के भजन में लगायें। मानव जीवन सफल बनायें।।’’ आदि नारों के साथ विख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज ने अपने धर्म यात्रा का छत्तीसवाँ पड़ाव उचौरी सेखनपुर सूरज इण्टरनेशनल कालेज के पास डाला. आज अपने सत्संग प्रवचन में कहा ‘‘यह तन तुमने दुर्लभ पाया। कोटि जन्म भटका जब खाया।। अब याको बिरथा मत खोओ। चेतो छिन-छिन भक्ति कमाओ।।’’ पंक्तियों को उद्धृत करते हुये पंकज जी महाराज ने कहा बहुत योनियों में भटकने के बाद आपको यह अनमोल मानव तन मिल गया है. अब इसको सांसारिक सामानों को इक्ट्ठा करने में ही न लगाकर कुछ समय भगवान के भजन में भी लगायें। इसके लिये प्रभु की प्राप्ति करने वाले गुरु की आवश्‍यकता है. जब वह मिल जायेंगे तो आपको साधना का रास्ता बता देंगे आप पर अपनी कृपा करेंगे. तब आप शाकाहारी-सदाचारी रहकर अभ्यास करेंगे तो दिव्य दृष्टि खुल जायेगी, ऊपर से आने वाली आसमानी आवाज, अनहदवाणी सुनने लगेंगे. आप त्रिकालदर्शी हो जायेंगे. जीवन सार्थक हो जायेगा.

      उन्होंने कहा रूहों पर रहम जो करता है वही खुदा का प्यारा है.’’ सभी रूहें खुदा की हैं सबमें उसी का नूर है इसलिये रूहों पर दया करनी चाहिये. उनकी हिंसा हत्या नहीं करनी चाहिये. बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की भविश्यवाणियों की तरफ संकेत किया यदि लोग शाकाहार और नशा मुक्त जीवन शैली नहीं अपनायेंगे तो आगे भयंकर बीमारियां आयेंगी. कोरोना महामारी का दुःखद दृश्‍य आपने देखा, मरने वालों की कोई गिनती नहीं रही. इसलिये हमारी आपसे अपील और प्रार्थना है आप शाकाहारी रहें और नशीली वस्तुओं का सेवन बंद कर दें. जब आप राम, कृष्‍ण, हनुमान, महात्मा बुद्ध और मोहम्मद साहब को मानते हैं तो उनके आदर्शो पर भी चलना सीखें. अच्छे विचार तब आयेंगे जब लोगों का खान-पान शुद्ध होगा इसलिये रूहानियत से दूर हो जाता है वह शरियत का कैदी बन जाता है और कर्मकाण्डों में उलझ जाता है.

      इस अवसर पर संजयपाल, मनोज गुप्ता, तरकेश्‍वर चौरसिया, सुरेश गुप्ता, दयानन्द चौरसिया, राजकमल, गोविन्द सेन, रामबिलास यादव, उमेश यादव, सहयोगी संगत बस्ती के राम उजागिर चौधरी, विजयमल वर्मा, गिन्नीलाल चौधरी, परशुराम यादव, सन्तराम मौर्य आदि मौजूद रहे. शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा. कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव ग्रा. बरेहर थाना बरही के लिये प्रस्थान कर गई. यहां कल (आज) दोप. 12 बजे से सत्संग संदेश आयोजित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *