PM Modi तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे गुजरात, सोमनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन

PM Modi’s visit to Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे, जहां वे सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. इन तैयारियों के बारे में गुजरात सरकार में मंत्री अर्जुन मोढवाडिया और जिलाधिकारी निलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए सोमनाथ मंदिर के महत्व को भी रेखांकित किया.

भगवान शिव की प्रतिमा स्थापना की 75वीं वर्षगांठ

मंत्री अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि आज से एक हजार साल पहले विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला कर उसे लूटा था. इसके बाद बार-बार इस मंदिर पर हमला किया गया. महमूद गजनवी ने ऐसा करके हमारे आत्मसम्मान पर प्रहार किया था. इसके बाद 1951 में सरदार साहब ने मंदिर का जीर्णोद्धार करने का फैसला किया. जब मंदिर का निर्माण पूरा हुआ, तो राजेंद्र प्रसाद ने मंदिर में पूजा की और भगवान शिव की प्रतिमा को भी स्थापित किया. अब इस घटना को भी 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं.

आस्था और विरासत का प्रतीक सोमनाथ मंदिर

उन्होंने कहा कि इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सोमनाथ स्वाभिमान’ पर्व के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाने का फैसला किया ताकि देश की जनता इस मंदिर के ऐतिहासिक महत्व से परिचित हो सके. यह मंदिर हमारी आस्था और विरासत का प्रतीक है, जिससे हम पूरी दुनिया को परिचित करा रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि अब चाहे वो भगवान राम का मंदिर हो, भगवान द्वारकाधीश का मंदिर हो, भगवान सोमनाथ का मंदिर हो, या काशी विश्वनाथ का या मथुरा का मंदिर हो, सभी जगह हम अपनी श्रद्धा के प्रतीक को जागृत कर रहे हैं. यह पूरे देश और हिंदू समुदाय के लिए हर्ष का विषय है, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए.

समस्त विश्व के सामने हमारा मस्तक ऊंचा

उन्होंने कहा कि आज फिर से समस्त विश्व के सामने हमारा मस्तक ऊंचा है. इसका श्रेय निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पिछले 10 वर्षों में की गई तपस्या को जाता है, इसलिए सोमनाथ मंदिर में उत्सव का माहौल दिख रहा है.

वहीं, जिलाधिकारी निलेश उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे शौर्य यात्रा में भी हिस्सा लेंगे. शौर्य यात्रा के लिए प्रशासन की तरफ से पूरे रूट को तैयार किया गया है. पहले प्रधानमंत्री पूजा करेंगे. पूजा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री शौर्य यात्रा में हिस्सा लेंगे.

शौर्य यात्रा के लिए 108 अश्व तैयार

जिलाधिकारी ने शौर्य यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम लोग भी शौर्य यात्रा में हिस्सा ले सकेंगे. इस यात्रा के लिए हमने 108 अश्वों को तैयार किया है. शौर्य यात्रा के लिए 108 मीटर का रूट निर्धारित किया गया है. मंदिर परिसर के अंदर 72 घंटे तक युद्ध चला था. इसी को देखते हुए यहां पर 72 घंटे के लिए लगातार ओमकार जाप चल रहा है. यह सिलसिला 11 तारीख तक जारी रहेगा. देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. हमने श्रद्धालुओं के लिए पूरी तैयारी की है. अभी हमें कोई दिक्कत नहीं है. प्रतिदिन यहां पर 50 से 60 हजार श्रद्धालु आ रहे हैं. प्रशासन हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.

इसे भी पढें:- प्रवासी भारतीय दिवस: पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रवासियों की भूमिका को मिली नई पहचान, राष्ट्र निर्माण पर फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *