लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने शुक्रवार को यूपी स्टार्टअप पॉलिसी-2020 को लेकर ऑनलाइन बूटाथन का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कंसल्टेंट आरुष मुंसी ने बताया कि पॉलिसी के तहत संस्थानों को इंक्यूबेशन सेंटर के संचालन के लिए अनुदान दिया जाएगा। यदि विद्यार्थी या शिक्षकों की ओर से पेंटेंट फाइल किया जाता है तो इसके लिए पॉलिसी में अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूरे प्रदेश में 9 आईटी पार्क स्थापित कर रही है। प्राविधिक शिक्षा के विद्यार्थियों को स्वरोजगारपरक बनाने में ये पार्क अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के अंतर्गत इंक्यूबेशन सेंटर के पंजीकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी। एकेटीयू के प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि प्रदेश में इनोवेशन, इंक्यूबेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के तहत विवि के संबद्ध संस्थानों में इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। बूटाथन में 80 संबद्ध संस्थानों के निदेशक, शिक्षक व विद्यार्थियों ने शिरकत की।