मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए, जनता दर्शन में सीएम योगी से बोली छात्रा

Gorakhpur:  गोरखपुर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में जनता से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा 7 की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी. मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी. महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए.

सभागार में लोगों की समस्याएं सुनीं

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे. समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित कर रहे थे. मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा सात में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी.

प्रार्थना पत्र देते हुए बोली पंखुड़ी

मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी. महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए. मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से संवाद कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी. पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है.

पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है. मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी कर रही हैं. उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है. पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण आज वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है.

पंखुड़ी की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए-सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी की बातों को सुनने के बाद कहा, बिलकुल परेशान मत हो. पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे. फीस माफ कराने के लिए बात कराएंगे. और, माफ न होने की दशा में फीस का इंतजाम खुद करा देंगे. इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए.

मुख्यमंत्री से भरोसा मिलते ही प्रफुल्लित पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने उसकी इस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया. 

जनता दर्शन में सुनीं 100 से ज्यादा समस्याएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो. जरूरतमंदों को आवास, चिकित्सा और अन्य सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.

इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: आबकारी विभाग ने ‘स्पेशल-98’ को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, 14 महिला SI की तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *