अयोध्या। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी पर पूजन अर्चन किया व श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में अयोध्या रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान अयोध्या जनपद में बीते दो साल से लंबित पड़ी कई विवेचनाओं को देखकर नाराजगी जताई और उसे अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। अपने पहले अयोध्या दौरे पर आए डीजीपी ने दर्शन पूजन के बाद श्रीरामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी उच्चाधिकारीगणों के साथ मीटिंग कर फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने अयोध्या परिक्षेत्र के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण पर उन्होंने संतुष्टि जताई। वहीं अयोध्या जनपद में बीते दो साल से लंबित पड़ी विवेचनाओं को देखकर वह नाराज हुए। उन्होंने जनपद के अधिकारियों को इन विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की व उनके सुझाव लिए। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह, विधायकों में इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, रामचंद्र यादव, गोरखनाथ बाबा शामिल रहे। डीजीपी ने मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज झा से भी मुलाकात की व अयोध्या की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया। इस मौके पर एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी अयोध्या डॉ संजीव ग़ुप्ता, एसएसपी अयोध्या शैलेष पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह समेत अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, बाराबंकी के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।