वाराणसी। सावन के महीने में शिवभक्त स्टील की बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट से होकर बाबा के दरबार पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के लिए कराई गई स्टील की बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट बिछा दिया गया है। सावन के महीने में काशीपुराधिपति का दरबार अपने भक्तों के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने शनिवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर में प्रवेश के लिए स्टील की बैरिकेडिंग का काम शनिवार की देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं के लिए स्टील की बैरिकेडिंग में ही रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मैदागिन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर चार छत्ताद्वार होते हुए मंदिर चौक भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को गेट-ए से प्रवेश करने के बाद गर्भगृह के पूर्वी प्रवेश द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था मिलेगी। बांसफाटक से ढुंढिराज गली होकर आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर के गेट-डी से प्रवेश पाएंगे और गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से दर्शन व जलाभिषेक कर सकेंगे। सरस्वती फाटक की ओर से आने वाले श्रद्धालु गर्भगृह के दक्षिणी द्वार और वीआईपी, वीवीआईपी व सुगम दर्शन के टिकटधारी गेट-सी से प्रवेश कर गर्भगृह के उत्तरी द्वार से दर्शन करेंगे।