आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में एक और ऑक्सीजन प्लांट मंजूर हो गया है। इसे डीआरडीओ तैयार करेगा। अगले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी न पड़े इसके लिए डीआरडीओ इमरजेंसी में 1000 लीटर प्रति मिनट की दर से हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट बनाएगा। अभी यहां बन रहे 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने का प्लांट लगभग पूरा हो चुका है। सात दिन में ऑक्सीजन बनना शुरू हो जाएगी। इस तरह से इमरजेंसी पर 2000 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी। इसमें जरूरत के मुताबिक अंतराल देकर दोनों प्लांट से ऑक्सीजन बनाएंगे। टीबी विभाग में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट भी लगभग पूरा हो चुका है, इसमें भी सात से दस दिन लगेंगे। यहां भी 1000 लीटर प्रति मिनट से ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है। घड़ी वाली इमारत पर बनने वाले प्लांट का अभी कार्य शुरू नहीं हो पाया है।