लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर 93 जेल कर्मियों को गोल्ड एवं सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा। इनमें 39 कर्मियों को गोल्ड और 54 कर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिलेगा। इन सभी कर्मियों को 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद सम्मानित किया जाएगा। डीजी एवं आईजी जेल आनंद कुमार ने इस संबंध में सभी कार्यालयाध्यक्षों को आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा चिह्न के लिए चयनित किया गया है, उनमें जेल अधीक्षक संवर्ग के 9, उप कारापाल संवर्ग के 12 और जेल वार्डर संवर्ग के 18 कर्मियों का चयन किया गया है। सिल्वर प्रशंसा चिह्न के लिए चयनितों में जेल अधीक्षक संवर्ग के 4, उप कारापाल संवर्ग के 13 और जेल वार्डर संवर्ग के 37 कर्मियों का चयन किया गया है।