अमेठी। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर जिले को अलर्ट पर रखा गया है। शुक्रवार की रात जिले की सभी सीमा को सील कर पिकेट ड्यूटी सक्रिय करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की रोस्टर में ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कर्मी पूरी छानबीन के बाद ही लोगों को बॉर्डर क्रास करने दे रहे हैं। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अफसर संदिग्ध की तलाश करते रहे। संचालकों से किसी को भी अपने प्रतिष्ठान पर बिना पहचान पत्र के इंट्री नहीं देने तथा संदिग्ध होने की दशा में तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने के लिए सक्रियता बढ़ाई गई है। जिले के सभी बैरियर सक्रिय कर दिए गए हैं। पुलिस को लगातार अलर्ट पर रहने का निर्देश है।