वाराणसी। वाराणसी में पिछले दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। बारिश न होने से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे लोगों की उमस ने परेशानी बढ़ा दी है। कुछ दिनों पहले बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था, जिससे न्यूनतम तापमान में भी गिरवट दर्ज की गई थी। अब बारिश न होने के कारण गर्मी बढ़ गई है। वाराणसी में आज भी धूप के साथ शुरुआत हुई है, लेकिन कहीं भी बादल नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम साफ है, साथ ही आज बारिश की संभावना कम है। सोमवार की हल्की बूंदाबांदी होने के कारण मौसम सुहावना तो हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद उमस होने लगी। साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। एक-दो दिन बारिश नहीं होने के आसार हैं। आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।