अब हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है, इलाहाबाद के प्रयागराज बनने के बाद अब अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में नवगठित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनाने की अपील की। कुछ भाजपा नेताओं ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की। बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने चेतनराज सिंह के नाम से द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा। मंच संभाल रहे पूर्व अध्यक्ष चौ. सुधीर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत बोर्ड बैठक में विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी ही प्रतिभाग करें, जिससे सवाल जवाब होने पर सटीक जानकारी मिल सके। ऐसा नहीं होने पर सदन की ओर से कार्यवाही की सिफारिश की जाय। उन्होंने कहा कि विभागों में आने वाले जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान किया जाय। उन्हें पेयजल और चाय की पेशकश करते हुए कुर्सी दी जाय। उनकी बात सुनी जाय। ऐसा नहीं होने पर संबंधित विभाग से इसका कारण पूछा जाएगा। इसके बाद अकराबाद के ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने नानऊ प्राथमिक स्कूल और बीआसी का भवन जीटी रोड हाईवे से खासा नीचा होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर निर्माण में धांधली करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने तेहरामोड़ भिलावली गोपी के 15 किलोमीटर रोड की दुर्दशा का भी मुद्दा गरमाया। कहा कि रोड पर चलना दूभर हो गया है। इस पर अध्यक्ष की ओर से जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *