गोरखपुर। गोरखपुर में वाणिज्य कर विभाग ने कानपुर से लाए जा रहे अवैध गुटखा को पकड़ा है। जांच में गड़बड़ी मिलने पर विभाग ने उसके मालिक पर 38.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वाणिज्य कर विभाग ने 200 बोरा गुटखा लेकर कानपुर से मालदा जा रही गाड़ी को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि बिना इनवाईस और ई-वे बिल के यह गुटखा अवैध रूप से कानपुर से मालदा भेजा जा रहा था। बड़हलगंज में वाणिज्य कर विभाग ने उसको पकड़ा। टीम ने गुटखा स्वामी पर 38.02 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड जमा करने के बाद को छोड़ा गया। असिस्टेंट कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव को जानकारी मिली कि वाहन UP35T9436 दोहरीघाट की ओर जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर टीम ने बड़हलगंज के दोहरीघाट में जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को टीम ने रोका। पूछे जाने पर उसने बताया कि गाड़ी में किराने का सामान लदा है, जो पश्चिम बंगाल जा रहा है। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी में गुटखा लदा है, जो कानपुर से मालदा जा रहा है। साथ ही गाड़ी का ईवे बिल भी खत्म हो चुका है। इसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की है।