गोरखपुर। सवा अरब की लागत से गोरखपुर शहर में विविध विकास कार्य होंगे। नगर निगम ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री इन कार्यों का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे। शहर में जल निकासी, जलापूर्ति समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। सुथनी स्थित भूमि पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का शिलान्यास,15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जलापूर्ति के कार्य का उद्धाटन, राज्य स्मार्ट एंड सेफ सिटी के अंतर्गत इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का उद्धाटन, डूडा द्वारा नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास संबंधी 24 परियोजनाओं का उद्धाटन, महादेवपुरम से रामगढ़ताल तक नाला निर्माण का लोकार्पण, सिविल लाइंस वार्ड में अंबेडकर चौराहा से फिराक चौराहा तक नाली व हॉट मिक्स प्लांट का निर्माण का शिलान्यास, बेतियाहाता वार्ड में फिराक चौराहा से रुस्तमपुर ढाले तक सीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास, रूस्तमपुर नहर रोड केके मिश्रा के मकान से सीवी सिंह के मकान तक सीसी रोड का निर्माण का शिलान्यास, गोरखनाथ मंदिर परिसर में सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण का शिलान्यास, कैंसर हॉस्पिटल में सड़क निर्माण का शिलान्यास होगा।