अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा फल में सुधार के लिए दोबारा आवेदन की तिथि नियत की गई है। इच्छुक परीक्षार्थी 27 अगस्त तक संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के पास आवेदन कर सकते हैं। सचिव का पत्र मिलने के बाद डीआईओएस ने आदेश जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पिछले 30 जुलाई को शिक्षण सत्र 2021 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। डीआईओएस जय करन लाल वर्मा ने बताया कि परिषद ने घोषित परीक्षा फल 2021 में सम्मलित समस्त इच्छुक परीक्षार्थी (रोका गया परीक्षाफल, बिना अंक के प्रोन्नत, अनुपस्थित श्रेणी व कम अंक प्राप्त करने वाले श्रेणी के परीक्षार्थी सम्मिलित हैं) उक्त परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंक के परिणाम में सुधार के लिए एक या एक से अधिक विषयों में आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी आवेदन पत्र के प्रारूप को भरकर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास 27 अगस्त की शाम पांच बजे तक जमा कर देें। उक्त तिथि व समय के बाद कोई आवेदन पत्र विद्यालय में जमा नहीं किया जाएगा। यह परीक्षा निशुल्क होगी इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं जमा होगा। इसकी परीक्षा 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा में अंक सुधार के लिए सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के इस परीक्षा से प्राप्त अंक को अंतिम माना जाएगा। इसी के आधार पर परीक्षार्थियों को सह अंक का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।