वाराणसी। बीएचयू में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इससे छात्रों को आवेदन के साथ ही फीस जमा करने से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।प्रवेश के लिए 14 अगस्त से ही ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अब तक बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने में असुविधा को देखते हुए एनटीए की ओर से हेल्पडेस्क बनाई गई है। जहां छात्र हेल्पडेस्क पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं। इसके अलावा फीस को लेकर आ रही समस्या को देखते हुए बैंकों से जुड़े प्रतिनिधियों का भी हेल्पलाइन ग्रुप बनाया गया है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो।