कायाकल्प योजना के तहत कार्य प्रगति में सुधार लाए अधिकारी: जिलाधिकारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कायाकल्प योजना के तहत कार्य प्रगति में संतोषजनक कार्य न पाए जाने वाले शिक्षाधिकारियों/खंड विकास अधिकारियों को कार्य प्रगति में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया और कहा कि कायाकल्प के जिन कार्य बिन्दुओं की प्रगति कम है, उसमें विशेष रुप से ध्यान दें और कार्याे को पूर्ण कराएं तथा सरकार के मानक के अनुरूप ही गुणवत्तापूर्ण समाग्री का प्रयोग करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में समस्त विकास खण्डों में मिशन कायाकल्य योजनान्तर्गत विद्यालयों में कराये जा रहे कार्याे की समीक्षा बुधवार को सायं काल राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के तहत सभी कार्य बिन्दुओं से विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन कायाकल्प योजना में जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर से बेहतर रूप दें और इसके लिए अपनी पूरी तन्मयता व सक्रियता दिखाएं। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि संचालित कायाकल्प योजना में अन्य शेष सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही और शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के तहत स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलॉकिंग, विद्युतीकरण आदि कार्यों को कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारीवार समीक्षा में कम प्रगति वाले विद्यालयो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य बिंदुओं की पूर्ति अनिवार्य रुप से समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण होनी चाहिए। इसके लिए अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी से समन्वय रखते हुए, उसे अवश्य ही पूर्ण कराएं। जिन-जिन विकास खण्डो में बालक, बालिका एंव दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य अभी अधूरे है उन ग्राम पंचायतो में एक साथ मजदूर लगाकर कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिये। इसी क्रम मे जिलाधिकारी ग्राम पंचायतो मे सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की एंव आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, पीडी बाल गोविन्द, डीडीओ श्रीभूषण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *