गोरखपुर। गोरखपुर से अयोध्या समेत कई जगहों के लिए पैसेंजर ट्रेन को चलाने की तैयारी रेल प्रशासन ने की है। गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से मांगा है। जिसके बाद बुधवार को प्रस्ताव भेज दिया गया। अब रेलवे बोर्ड की अनुमति का इंतजार है। दशहरा के पहले ही इस ट्रेन के चलने की उम्मीद है। दरअसल कोरोना की पहली लहर से ही गोरखपुर से सीधे अयोध्या जाने वाली एक मात्र पैसेंजर ट्रेन के साथ 32 ट्रेनों का संचलन बंद किया गया। धीरे-धीरे लगभग सभी ट्रेनें चलने लगी हैं। अभी करीब दस पैसेंजर ट्रेनें बंद हैं। रेल प्रशासन ने रूटवार सर्वे कराया है। जिसमें मांग के हिसाब से अब ट्रेनों को चलाने की योजना तैयार की जा रही है। इसमें गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर भी शामिल है। इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से शेड्यूल के साथ प्रस्ताव मांगा गया, जिसके बाद कामर्शियल विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब परिचालन विभाग की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। ट्रेन को कब से चलानी है, यह अनुमति रेलवे बोर्ड ही देगा। हालांकि माना जा रहा है कि जल्द ही इस ट्रेन को चलाया जा सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि गोरखपुर-अयोध्या समेत कई पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित स्पेशल के रूप में चलाने की तैयारी चल रही है। प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही संचालन शुरू करा दिया जाएगा।