गोरखपुर। होटल रेडिशन ब्लू के कारपोरेट एक्जीक्यूटिव व सेलिब्रेटी सेफ राकेश सेठी की देखरेख में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए खाना बनेगा। मेन्यू में स्थानीय फूड को भी जगह दी गई है। पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण के कार्यकाल के दौरान राकेश राष्ट्रपति भवन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को गोरखपुर आएंगे। पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास फिर गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति परिवार के साथ आ रहे हैं। लिहाजा, खास सतर्कता बरती जा रही है। खान-पान की व्यवस्था भी बेहतर बनाई गई है। होटल रेडिशन ब्लू को नाश्ता व खाना बनाने की जिम्मेदारी मिली है। गोरखपुर आए सेलिब्रेटी सेफ राकेश सेठी ने बताया कि करीब 100 वीवीआईपी और वीआईपी के लिए खाना बनाया जाएगा। खाना शाकाहारी रहेगा। मल्टीपल सेलेक्शन हैं। पहले रिफरेशमेंट दिए जाएंगे, फिर स्नैक्स व खाना। प्रोटोकाल के हिसाब से मेन्यू तैयार कराया जा रहा है। राष्ट्रपति का दौरा एतिहासिक है। खानपान की व्यवस्था भी एतिहासिक रहेगी। महाप्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी में लगे हैं।