वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दो छात्र यूके में शोध करेंगे। जिसमें एक छात्र और एक छात्रा शामिल है। जहां छाऊ का चयन ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और छात्रा का स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबरा में शोध के लिए हुआ है। ब्रिटन ने महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके लिए छात्रा का चयन किया गया है। छात्रा का नाम चारू शर्मा है। चारू यूनिवर्सिटी में एक साल तक एमएससी कोर्स के तहत दुनिया भर में महिलाओं की स्थिति पर शोध करेंगी। दुनिया में पहली बार शुरू किए गए इस विशेष कोर्स में बीएचयू की छात्रा का चयन होने पर विज्ञान संस्थान के जंतु विभाग के प्रोफेसरों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं बीएचयू में बीएससी ऑनर्स के छात्र ऋताव्रत चौधरी का चयन ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवसिर्टी में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स के लिए हुआ है। उन्होंने बीएचयू में इंसेक्ट के बायो मैकेनिक्स पर किया था, जो इनके चयन होने का आधान बना। कैंब्रिज के डॉ. वॉल्टर फेडरले और प्रो. क्रिस्टोफर के निर्देशन में बड़ौदा निवासी ऋताव्रत शोध कार्य करेंगे।