वाराणसी। जिले में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए उद्यान विभाग की ओर से अनुदान मिलेगा। जिले में अभी केवल दो किसान रमेश और लालचंद यादव स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं। अब किसानों को उद्यान विभाग की ओर से स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। किसान लालचंद यादव ने बताया कि इस बार 10 बिस्वा में खेती करने की योजना है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि स्ट्रॉबेरी की खेती की बढ़ावा देने के लिए शासन से दो हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। जिसे आनलाइन आवेदन में परेशानी हो वो कचहरी स्थित उद्यान कार्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं।