लखनऊ। राजधानी के 250 से अधिक पार्कों की सूरत एलडीए बदलेगा। क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से ये काम कराए जाने हैं। पहले चरण में गोमती नगर समेत तीन इलाकों के 76 पार्कों को एलडीए ने चुना है। इन पार्कों में दीपावली तक बदलाव दिखने लगेगा।
एक साल तक इन पार्कों का रखरखाव भी एलडीए देखेगा। इसके बाद नगर निगम को पार्क हैंडओवर कर दिए जाएंगे। अवस्थापना निधि से सौंदर्यीकरण के लिए 311 पार्क एलडीए ने चुने थे। इनमें से कुछ में काम नगर निगम ने करा दिया है। ऐसे में एलडीए अब सत्यापन के बाद ही विकास कार्य करा रहा है। 76 पार्क अभी चुनकर संवारने की कार्रवाई शुरू हो गई है। करीब तीन करोड़ रुपये इन पार्कों पर खर्च किया जाएगा। 15 सितंबर से यहां काम भी शुरू हो जायेगा। ये सभी कॉलोनियों के अंदर के पार्क हैं।