गुजरात। गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक’ लड्डू वितरण योजना’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक बच्चे और गर्भवती मां पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते। गृह मंत्री ने आगे कहा कि गांधीनगर के सांसद के रूप में मैंने यह फैसला लिया है कि यहां की सभी गर्भवती मांएं और बच्चे स्वस्थ रहें। आज से हर महीने स्वयंसेवी संगठनों की मदद से गांधीनगर की सात हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को 15 पौष्टिक लड्डू दिए जाएंगे। ताकि उन्हें अपने बच्चों के जन्म तक उचित पोषण मिल सके। शाह ने कहा कि यह योजना गर्भवती माताओं और उनके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के पोषण में फायदेमंद साबित होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘सही पोषण, देश रोशन’ के नारे के साथ, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि देश में कोई भी मां और बच्चा कुपोषित नहीं होना चाहिए। देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में पहुंच गया है। मोदी जी का यह अभियान आज एक जन आंदोलन बन गया है।