नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर अगले हफ्ते से पीएचडी, एमटेक के रिसर्च और लैब वाले छात्रों के लिए खुलने जा रहा है। परिसर को चरणबद्ध तरीके से सितंबर में 50 फीसदी छात्रों की क्षमता के साथ खोला जाएगा। हालांकि, आम छात्रों के लिए कक्षाओं से लेकर परीक्षाएं दिसंबर तक ऑनलाइन ही होगी। जेएनयू परिसर पिछले साल अक्टूबर में चरणबद्ध तरीके से रिसर्च, लैब आदि से जुड़े पीएचडी, एमटेक आदि प्रोग्रामों के छात्रों के लिए खोल दिया गया था। हालांकि दिल्ली में मार्च में संक्रमण दर बढ़ने और अप्रैल में दूसरी लहर से पहले ही छात्र कैंपस छोड़कर घर चले गए थे। इसके बाद अब विश्वविद्यालय सितंबर के पहले हफ्ते से रिसर्च व लैब वाले छात्रों के लिए खुलने जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से खुलने की प्रक्रिया में आम छात्र घर से ही मानसून सेमेस्टर की पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन देंगे।