जम्मू-कश्मीर। कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आधी रात के बाद घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई से दहशतगर्द पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में भाग निकले। शुक्रवार की सुबह सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भागते समय आतंकियों के छूटे कपड़े, खाद्य सामग्री व दवाइयां बरामद की गईं। इन पर पाकिस्तान निर्मित होने की पहचान दर्ज थी। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया गया है। सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ। बताया जाता है कि कृष्णा घाटी सेक्टर के सलोत्री इलाके में वीरवार को आधी रात बाद लगभग पौने एक बजे जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी। ध्यान से देखने पर पता चला कि चार-पांच आतंकियों का एक समूह घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। जवानों ने ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने भी आतंकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की। मोटार्र भी दागे गए। पूरी रात रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। शुक्रवार की सुबह सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी कहीं छिपे तो नहीं हैं।