नई दिल्ली। देश भर के 85 फीसदी शिक्षकों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। शिक्षा मंत्रालय को राज्यों ने यह जानकारी दी है। शिक्षा मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि सितंबर से अक्तूबर तक शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ का सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने राज्यों को दो करोड़ वैक्सीन सिर्फ शिक्षकों और स्कूल केअन्य स्टाफ के लिए उपलब्ध करवाई गई है। स्कूली शिक्षकों के 85 फीसदी वैक्सीन का काम पूरा हो चुका है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द स्कूल सामान्य तरीके से चलें। हालांकि उससे पहले शिक्षकों और अन्य स्टाफ को सुरक्षा देने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज दी जाए। हम शिक्षकों और अन्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए बोला है, लेकिन जबरदस्ती किसी के साथ नहीं है। हमें उम्मीद है कि स्वेच्छा से सभी शिक्षक वैक्सीन जरूर लगवाएंगे। जिससे उनका परिवार व स्कूल के बच्चे सुरक्षित रहें। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षकों के वैक्सीन का रिकार्ड रखा जा रहा है।